नयी दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के जरिए देश में नकदी का कृत्रिम संकट पैदा करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनके इस फैसले से बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है और वह लोगों के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता वीरप्पा मोइली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नोटबंदी से न सिर्फ नकदी की समस्या पैदा हो गयी है बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। सरकार ने बिना तैयारी के नोटबंदी का कदम उठाकर देश को संकट में किस वजह से धकेला है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
Previous Articleनोटबंदी से लोगों को केवल 3 से 6 महीने होगी परेशानी : अरुण जेटली
Next Article इनकम टैक्स के छापेमारी में 4 करोड़ के नये नोट जब्त