रांची: राष्ट्रीय युवा विकास संघ के द्वारा 2 जनवरी 2017 को आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास शिरकत करेंगे। खिजरी विधायक रामकुमार पाहन के नेतृत्व में रणधीर चौधरी, संजय कुमार महतो, नरेंद्र कुमार, मनोज सिंह और बिहारी बाबू ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर उन्हें कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया और उनकी उपस्थिति का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने आग्रह को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है। गौरतलब है कि 2 जनवरी से युवा महोत्सव का शुभारंभ होगा और 12 जनवरी को समापन होगा। महोत्सव में मुख्य रूप से कैशलेस समाज के निर्माण पर बल दिया जायेगा। इसके अलावे भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version