रामगढ़: शहर में पोस्टर-होर्डिंग के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान व्यवसायियों के साथ मारपीट का विरोध जोर पकड़ने लगा है। रामगढ़ के व्यवसायियों का आक्रोश अब आंदोलन का रूप लेने लगा है। रामगढ़ छावनी परिषद और पुलिस प्रशासन द्वारा यहां के व्यवसायियों के साथ किये गये दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना को लेकर रविवार को चैंबर भवन में रामगढ़ चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आपात बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने की।

शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करायेंगे : बैठक में 26 दिसंबर (सोमवार) को रामगढ़ बाजार के स्वत: बंद के आह्वान पर चर्चा की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि रामगढ़ बाजार बंद के दौरान व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों, दुकानों एवं व्यवसाय को स्वत: बंद कर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करायेंगे। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ये थे मौजूद : बैठक में रामगढ़ चैंबर के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह, प्रदीप सिंह, आनंद कुमार अग्रवाल, विमल बुधिया, मुरारीलाल अग्रवाल, अनूप कुमार, मनोज मंडल, चंद्रशेखर, संजीव चड्ढा, इंद्रपाल सिंह छाबड़ा, प्रकाश पटवारी, जितेंद्र प्रसाद, रविंद्र सिंह छाबड़ा, बबलू दुबे, मृत्युंजय केसरी, अनिल कुमार, नरेंद्र साहू, रवि साहू, बालकृष्ण जालान सहित अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version