नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि मोदीजी पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता को यह समझना चाहिए कि भ्रष्टाचार का उदाहरण नेशनल हेराल्ड का मामला है जिस मामले में वे ‘जमानत’ पर हैं और उन्हें आधारहीन एवं बेतुके बयान नहीं देने चाहिए।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि नोटबंदी को लेकर कांग्रेस हताश है और इसी हताशा में बेतुके आरोप लगा रही है। कांग्रेस के नेता (राहुल) को यह समझना चाहिए कि नोटबंदी आर्थिक डकैती नहीं बल्कि आतंकवादियों, नशे का कारोबार करने वालों, भ्रष्टाचार के जरिये कालाधन जमा करने वालों पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि मोदीजी पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता को यह समझना चाहिए कि भ्रष्टाचार का उदाहरण नेशनल हेराल्ड का मामला है जिस मामले में वे ‘जमानत’ पर हैं।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार और कालेधन का समर्थन कर देश के साथ विश्वासघात किया है। जीप से लेकर हेलीकॉप्टर तक और अन्तरिक्ष से लेकर पाताल तक कांग्रेस ने आजादी के बाद से देश में बस घोटाले ही घोटाले किये हैं। कांग्रेस की राजनीति अब किसी विचारधारा के आधार पर नहीं बल्कि किसी भी तरह सत्तापाने की लालसा और अवसरवादिता के सिद्धांत पर काम कर रही है। शर्मा ने आरोप लगाया कि संप्रग के शासनकाल में बिना चुकाये गए ऋण की मात्रा में 132 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई क्योंकि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में ऋण माफी के जरिये कारपोरेट घरानों को 36 लाख करोड़ रुपये का तोहफा दिया।
राजग सरकार पर चुनिंदा कारपोरेट घरानों का पक्ष लेने के राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने दावा किया कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के 10 वर्षों के शासनकाल के दौरान कारपोरेट घरानों को 36 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफी की सौगात देने का काम किया गया, ऐसे में मोदी कैसे गुनाहगार हुए? भाजपा नेता ने कहा कि 36 लाख करोड़ रुपये वास्तविक आर्थिक लूट है और वह नहीं जिसके बारे में राहुल बात कर रहे हैं। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को होमवर्क करना चाहिए और अगर जरूरी हो तक पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
विजय माल्या को राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस की उपज बताते हुए भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कारोबारी विजय माल्या ने 1450 करोड़ रूपये का रिण नहीं चुकाया इसके बावजूद माल्या को किस प्रकार से 1500 करोड़ रूपये का रिण मंजूर किया गया। यह सवालों के घेरे में है। सवाल इसके बारे में पूछा जाना चाहिए। मोदी पर गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सहारा समूह से कथित पैसा लेने के राहुल के आरोपों पर भाजपा नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उस समय संप्रग सरकार थी और सीबीआई, ईडी, आईटी कुछ भी नहीं पता लगा पायी। अब वे आरोप लगा रहे हैं जो अत्यंत हास्यास्पद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष कालेधन के खिलाफ लड़ाई को केवल कमजोर करने के लिए ‘निराधार एवं अनावश्यक बयानबाजी’ कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा, ‘देश प्रधानमंत्री मोदी के कदमों के कारण कालेधन के खिलाफ अपनी लड़ाई में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भारत को कांग्रेस मुक्त पहले की बना दिया है और अब वह देश को भ्रष्टाचार मुक्त भी बनाना चाहते हैं।’