मास्को: रूस के साइबेरियाई शहर इरकुत्स्क में जहरीली अल्कोहल के सेवन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है, जबकि 26 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों ने बाथ लोशन का सेवन किया था, जिसे बाद में अधिकारियों ने पाया कि वह मेथेनॉल तथा एंटी-फ्रीज का जानलेवा मिश्रण था।
साथ ही एक भूमिगत जगह में नकली लोशन बनाने की फैक्ट्री पाई गई और इरकुस्क की लगभग 1०० दुकानों से 5०० लीटर लोशन जब्त किए गए।
राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कॉव ने इस घटना को सोमवार को एक भयावह त्रासदी करार दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन को इस घटना से अवगत कराया गया है।
प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने सोमवार को कैबिनेट की एक बैठक के दौरान कहा कि अधिकारियों को अल्कोहल की मात्रा वाले इस तरह के अवैध पदार्थों से निपटने और इसपर तत्काल प्रतिबंध लगाने की जरूरत है।
रूस में सरोगेट अल्कोहल के कारण विषाक्तता के मामले आम हैं, लेकिन इरकुत्स्क का मामला बीते कई वर्षों के दौरान सबसे भयावह है।