नयी दिल्ली: सरकार ने 10 दिसंबर के बाद रेलवे, बस और मेट्रो में 500 रुपए के पुराने नोट का चलन पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है। सरकार ने पहले इन जगहों पर 15 दिसंबर आधी रात तक 500 के नोट इस्तेमाल किए जाने की इजाजत दी थी। बता दें कि सरकार ने नोटबंदी के फैसले के बाद 500 के नोटों का इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट और जरूरी जगहों पर करने की इजाजत दी थी।
15 जगहों पर 15 दिसंबर तक चलेंगे 500 के पुराने नोट
सरकारी अस्पताल, फामेर्सी, सहकारी भंडार से 5 हजार रुपये तक का सामान, मिल्क बूथ, श्मशान घाट/कब्रिस्तान, एलपीजी सिलेंडर, स्मारकों के टिकट 500 के पुराने नोटों से लिए जा सकते हैं। स्थानीय निकायों के बिल-जुमार्ना, घर का बिजली/पानी का बिल, कोर्ट फीस, सरकारी दुकानों से बीज, सरकारी स्कूलों की दो हजार रु. तक की फीस, सरकारी कॉलेजों की फीस, 500 रुपये तक का प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज, टोल प्लाजा पर पुराने 500 के नोट स्वीकार किये जायेंगे।
2 दिसंबर को पेट्रोल पंप पर बंद हो गये थे 500 के पुराने नोट
सरकार ने पहले 15 दिसंबर तक पेट्रोल पंप पर और हवाई जहाज के टिकट 500 रुपये के पुराने नोट के इस्तेमाल की इजाजत दी थी। लेकिन, आरबीआई ने इसे सिर्फ दो दिसंबर आधी रात के बाद बंद कर दिया था। सरकार का दावा था कि पेट्रोल पंप और एयर टिकट बुकिंग में 500 रुपये के नोटों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा था। गड़बड़ी की आशंका थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version