चेन्नई: आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को ज्वेलर्स में कई जूलरों के घर सहित 8 जगहों पर छापेमारी की। विभाग को इनके पास कैश और गोल्ड के रूप में ब्लैक मनी होने का शक था। इस छापेमारी में अभी तक 90 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं। जब्त हुए कैश में 70 करोड़ रुपये नये नोटों में बरामद हुए हैं, जबकि 20 करोड़ रुपये पुराने नोटों के रूप में बरामद हुए हैं।
ज्वेलर्स के आठ ठिकानों पर छापे
छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों ने 100 किलोग्राम सोना भी जब्त किया है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। यह छापेमारी सुबह आठ बजे से चल रही है। शहर के टी नगर और अन्ना नगर समेत आठ जगहों पर ज्वेलर्स की दुकानों पर छापेमारी की गयी। वहीं शहर के एक होटल और जूलरों के घरों पर भी छापेमारी की गयी।
बड़े मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश
इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, ‘श्रीनिवासन रेड्डी, उनके सहयोगी शेखर रेड्डी और उनके एजेंट प्रेम का नाम संदिग्धों की सूची में शामिल है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने 70 किलोग्राम गोल्ड शहर के एक होटल से बरामद किया है। आरोपी किसी बड़े शख्स के एजेंट लग रहे हैं।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version