मुंबई: स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर को उनकी 116वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सत्तासी वर्षीय गायिका ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा कि वह प्रार्थना करती हैं कि उनके पिता का आशीर्वाद हमेशा उनके और उनके परिवार के साथ बना रहे।
लता ने कहा, “नमस्कार, आज मेरे पिता की 116वीं जयंती है। मैं उन्हें शीश झुकाकर नमन करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे और मेरे परिवार के साथ रहे।’’ दीनानाथ मंगेशकर की संतानों में लता के साथ आशा भोसले, उषा मंगेशकर, संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर और मीना खाड़िकर हैं।