रामगढ़: दुकानदारों की पिटाई के विरोध में सोमवार को झारखंड चैंबर की ओर से बुलाये गये बंद का व्यापक असर रामगढ़ के बाजार पर देखा गया। बिना किसी हरवे-हथियार और जोर जबरदस्ती के बंद स्वत: स्फूर्त रहा।
पूरे रामगढ़ शहर में एक पान की गुमटी तक खुली दिखायी नहीं पड़ी। छोटी-बड़ी सभी दुकानें-प्रतिष्ठान बंद रहे। व्यवसायियों को मिले अपार समर्थन ने जता दिया कि पुलिस-प्रशासन के प्रति लोगों में कितना गुस्सा है। इस शांतिपूर्ण बंद से पुलिस को सबक भी लेना चाहिए। कारण एक ओर पुलिस फ्रेंडली और सहयोगी होने की बात कर रही है। ऐसे में इस तरह के गुस्से के मनोभाव को रामगढ़ पुलिस को समझना पड़ेगा। इस दौरान चैंबर के सदस्यों ने बाजार में घूम कर मिले अपार समर्थन पर धन्यवाद दिया।
चैंबर के अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने बंद को सफल बताते कहा कि यह पूरी तरह सफल रहा और इसके लिए व्यवसायियों को धन्यवाद देता हूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version