रांची: कावेरी रेस्टोरेंट के संचालक लव भाटिया से रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 19 नवंबर को शिव शर्मा ने भाटिया पर जानलेवा हमला कराया था। लेकिन तब लव की जान बच गयी थी। रंगदारी के पैसे नहीं देने के कारण अपराधियों ने दोबारा से लव भाटिया पर हमला करने और हत्या करने का प्लान बनाया था। इस योजना का खुलासा शिव शर्मा ने गिरफ्तारी के बाद किया है। लव भाटिया की हत्या करने आये चार शूटरों को पुलिस ने कोकर से गिरफ्तार किया है, सभी शूटर 8 दिसंबर को रांची आये थे। जबकि शिव समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी अरवल के मेहेंदिया थाना क्षेत्र के उजरा बाजार से हुई थी। रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि बिहार के सीएम नितिश कुमार के करीबी जदयू महासचिव राजकिशोर प्रसाद के बेटे रितुराज की हत्या भी शिव और गणेश ने की थी।

पुलिस ने किया खुलासा
रांची एसएसपी ने बताया कि 19 नवंबर की घटना के बाद स्पेशल टीम का गठन किया गया था। अरवल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसरी बाजार से गिरोह के मास्टरमाइंड शिव शर्मा, पटना के विक्रम मुहम्मदपुर निवासी जयप्रकाश शर्मा और आनंद कुमार को गिरफ्तार किया। तीनों ने लव भाटिया पर हुई फायरिंग में संलिप्तता कबूल की। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लव भाटिया से रंगदारी मांगे जाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि लव भाटिया ने रंगदारी नहीं दी, ऐसे में अब उसकी हत्या के लिए पटना के हाथीदाह डीह निवासी शूटर शिवम उर्फ सुभम, गणेश कुमार, रोशन कुमार और अनिल वर्मा को रांची भेजा है।

कोकर में गिरफ्तार अपराधियों के पास से जाली नंबर लगी पल्सर बाइक, चार नाइन एमएम पिस्टल, चार जिंदा गोली, दो 7.62 एमएम पिस्टल, 7.62 बोर की नौ गोलियां बरामद कीं। आर्म्स की बरामदगी के मामले में अलग से सदर थाने में एफआइआर दर्ज की जायेगी।
शिवम ने रांची पुलिस को बताया कि उसे पटना यूनिवर्सिटी में फायरिंग में सात गोलियां लगी थीं। शिवम ने कबूल किया है कि 19 नवंबर को लव भाटिया पर हमला किये जाने के दौरान उसने ही लव पर फायरिंग की थी। जबकि रोशन गाड़ी चला रहा था। वहीं केशव नाम का अपराधी भी उसके साथ था। केशव की तलाश अभी रांची पुलिस को है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version