अहमदाबाद:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संजय जोशी ने नोटबंदी के कदम का समर्थन करते हुए कहा है कि काले धन पर लगाम लगाने के लिए यह एक सही कदम है। जोशी मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री होने के वक्त से ही उनके धुर विरोधी माने जाते रहे हैं।

पिछले कई साल से भाजपा में दरकिनार कर दिए गए जोशी ने उन पोस्टरों पर नाखुशी भी जाहिर की, जिसमें उनसे सक्रिय राजनीति में आने की मांग की गई है। संभवत: जोशी के समर्थकों ने शहर में ऐसे पोस्टर लगाए थे। मोदी का नाम लिए बगैर जोशी ने कहा, ‘‘यह देश पिछले करीब 15 साल से भ्रष्टाचार, काला धन, नक्सलवाद, आतंकवाद और जाली नोटों से जूझता रहा है। बहरहाल, कांग्रेस ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ नहीं किया। मेरा मानना है कि नोटबंदी भाजपा सरकार की ओर से सही वक्त पर किया गया सही फैसला है।’’ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक जोशी यहां ‘आयुष इंडिया एक्सपो-2016’ में आए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version