मुंबई:  सलमान खान और लूलिया वंतूर यूं तो अपने कथित रोमांस की खबरों पर हमेशा चुप्पी साधे रहते हैं लेकिन इस बार एक पुरस्कार समारोह के दौरान दंबग खान का नाम सुन रूसी सुंदरी शर्मा गई। ‘सैन्सुई कलर्स अवार्डस’ के रेड कार्पेट पर मॉडल अभिनेत्री से जब पूछा गया कि वह ‘सुल्तान’ के अभिनेता को उनके जन्मदिन पर क्या तोहफा देंगी, तो उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कुराहट आ गई। सवाल के जवाब में लूलिया ने पत्रकारों से कहा, “मैं उन्हें प्यार और सम्मान दूंगी।’’

सलमान 27 दिसंबर को 51 साल के होने वाले हैं। इस मौके को खास बनाने के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने शर्माते हुए कैमरे से अपना मुंह फेर लिया और कहा, “संभवत: हम सभी जश्न मनाएंगे।’’ सलमान के पनवेल फार्महाउस पर जश्न मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘देखते हैं“। सलमान ने इस पुरस्कार समारोह में बेहतरीन प्रस्तुति भी दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version