मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला रहा और सेंसेक्स 115 अंक टूटकर 26,375 अंक पर आ गया। यह इसका दो सप्ताह का निचला स्तर है। वैश्विक बाजारांे के नकारात्मक संकेतों तथा कोषांे की सतत निकासी से बाजार धारणा कमजोर हुई।
कच्चे तेल की कीमतांे में तेजी तथा तेजी लाने वाली धारणा के अभाव से बाजार प्रभावित हुआ। कच्चा तेल इस समय 55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज दिनभर नुकसान के दायरे में रहा। कारोबार के दौरान यह 26,340.38 अंक के निचले स्तर तक आया। अंत में यह 114.86 अंक या 0.43 प्रतिशत के नुकसान से 26,374.70 अंक पर बंद हुआ। यह सात दिसंबर के बाद इसका सबसे निचला स्तर है।
इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 208.26 अंक टूटा था।
नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी 35.10 अंक या 0.43 प्रतिशत के नुकसान से 8,104.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,094.85 अंक के निचले स्तर तक आया। एशियाई बाजार के कमजोर संकेतांे तथा यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरआत से भी यहां धारणा प्रभावित हुई।
जियोजित बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार तीसरी तिमाही में कंपनियांे के नतीजे कमजोर रहने, मार्च तिमाही में और सुस्ती तथा जीएसटी के टाले जाने की संभावना को लेकर आशंकित है।’’