सिडनी:  कप्तान स्टीवन स्मिथ (164) की सर्वश्रेष्ठ पारी से विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की चुनौती पर रविवार को 68 रन से काबू पाते हुए तीन एकदिवसीय मैचों की चैपल-हैडली ट्रॉफी सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ने `मैन ऑफ द मैच` स्मिथ के 157 गेंदों में 14 चौकों और चार छक्कों की मदद से बने 164 रन के दम पर 50 ओवर में आठ विकेट पर 324 रन का विशाल स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए ओपनर मार्टिन गुप्तिल ने 102 गेंदों में 10 चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 114 रन की आतिशी पारी खेली। लेकिन कीवी टीम 44.2 ओवर में 256 रन पर सिमट गई।
गुप्तिल के अलावा तीन बल्लेबाज ही दहाई की संख्या में पहुंच सकें। जेम्स नीशम ने 34, कोलिन मुनरो ने 49 और मैट हेनरी ने 27 रन बनाए। गुप्तिल जब तक क्रीज पर थे न्यूजीलैंड की उम्मीद बनी हुई थी लेकिन उनके आउट होने के बाद शेष बल्लेबाज रन गति को बढ़ा नहीं सकें। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी छह विकेट 71 रन जोड़कर गंवाए।

जोश हैजलवुड ने 10 ओवर में 49 रन पर तीन विकेट लिए। मिशेल मार्श ने 8.2 ओवर में 38 रन पर दो विकेट, पैट कमिंस ने नौ ओवर में 62 रन पर दो विकेट, एडम जम्पा ने 10 ओवर में 66 रन पर दो विकेट और मिशेल स्टार्क ने सात ओवर में 37 रन पर एक विकेट लिया।
इससे पहले कप्तान स्मिथ (164) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया 324 के स्कोर तक पहुंचाया। स्मिथ 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम के 302 के स्कोर पर आउट हुए।

स्मिथ ने अपनी 157 गेंदों की तेज तर्रार पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाये और एक छोर पर डटे रहें। यह उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149 रन था। स्मिथ के अलावा ट्रेविस हैड ने 52 और मैथ्यू वेड ने 38 रनों का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेजबान टीम का यह फैसला उस समय गलत लगने लगा जब ओपनर आरोर्न फिंच खाता खोले बगैर आउट हो गये। टीम का स्कोर उस समय मात्र एक रन था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान स्मिथ अन्य बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारियां करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक ले गये।

स्मिथ और हैड के बीच पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 127 रन की हुई। हैड ने अपनी 60 गेंदों की पारी में पांच चौके जड़े। स्मिथ छठे विकेट के रूप में 302 के स्कोर पर आउट हुए। वेड ने 22 गेंदों पर 38 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए। ओपनर डेविड वार्नर ने 29 गेंदों पर 24 रन में चार चौके लगाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 74 रन पर दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 51 रन पर दो विकेट, जेम्स नीशम ने 58 रन पर दो विकेट और पदार्पण मैच खेल रहे लोकी फग्र्युसन फर्ग्युसन ने 73 रन पर एक विकेट लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version