लातेहार: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि हर हाथ को काम मिले यह राज्य सरकार का उद्देश्य है। बजट का उद्देश्य है राज्य के विकास में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। राज्य के हर क्षेत्र की समस्या अलग अलग है। हमारा उद्देश्य है क्षेत्र की जरूरत के अनुसार बजट का निर्माण करें। इसमें आपका परामर्श हमारे लिए उपयोगी है। आपके सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिसमें कृषि, रोजगार, स्वनियोजन जैसे प्रक्षेत्र परिलक्षित हुए हैं। इन सभी सुझावों पर प्रतिक्रिया बजट में दिखेगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, इसलिए बहुफसलीय खेती को बढ़ावा दिया जाये। इसके सबके लिए जरूरी कृषि उपकरण, खाद और उन्नत बीज किसानों को उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया जा रहा है। गढ़वा में दाल की खेती प्रचुर मात्रा में होती है। इसे दाल के कटोरा के रूप में विकसित करना है, ताकि पैदावार में व्यापकता आये। लातेहार में मूंगफली की पैदावार में वृद्धि हो। ऐसे तमाम विशेषताओं को चिन्हित कर उसे बढावा देने की दिशा में कार्य होगा।

सीएस ने कहा कि राज्य के पिछड़े प्रखंडों की पहचान कर वहां आइटीआइ, पॉलिटेक्निक कॉलेज और हाइस्कूल की स्थापना हेतु बजट में उपबंध होगा। सखी मंडल की महिलाओं को लाह उत्पादन के साथ साथ कुटीर उद्योग हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। व्यवसायी वर्ग राज्य में लागू उद्योग नीति का लाभ लें। राज्य में विकास दर तेजी से आगे बढ़े, इसके लिए लोगों में सुरक्षा की भावना का होना जरूरी है। उग्रवाद का पर्याय बन चुके बुढ़ा पहाड़ में पुलिस शिविर की स्थापना जल्द होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version