रातू: प्रखंड की पूर्व जिला परिषद सदस्या अकलीमा खातून के पति हाजी अरशद अयूब पर गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे काठीटांड़ चौक स्थित रघु किराना स्टोर के समीप गोली चलायी गयी। अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है। वह एक काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल से आये थे। हालांकि श्री अयूब बाल-बाल बच गये। गोली दुकान के शटर में लगी। इसके बाद तीनों दलादिली की ओर भाग निकले। अरशद अयूब सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह आटा खरीदने रघु स्टोर आये थे। अरशद अयूब ने पुलिस को बताया कि विजेता कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक के साथ उनका वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है।

विवादित जमीन घटना स्थल के समीप है। जिसका खाता संख्या 498, 499 व 510 है। इसमें हाजी अयूब की 10 डिसमिल जमीन है, जिसकी इन्होंने मापी करा कर मकान बनाने के लिए नींव डाल दी है। श्री अयूब ने आशंका जतायी है कि जमीन विवाद के कारण ही उन पर गोली चलायी गयी है। इधर थानेदार आमोद नारायण सिंह ने बताया कि दुकानदार रघु का कहना है कि गोली मुझ पर चलाई गयी थी। जबकि हाजी अरशद अयूब का दावा है कि जमीन विवाद को लेकर उन पर जान मारने की नीयत से गोली चलायी गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version