कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जी डी बिड़ला स्कूल की चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को गलत बताते हुए कहा,”अपराध को अंजाम देने वालों को सज़ा मिलकर रहेगी।”
बनर्जी ने कहा,”अपराध करने वाले को सजा मिलकर रहेगी, इसपर कोई समझौता नहीं होगा। अभिभावकों को अपना विरोध दर्ज करने का पूरा अधिकार है लेकिन उसी समय उन्हें यह बात भी अपने दिमाग में रखनी चाहिए कि उनका बच्चा स्कूल मिस ना करे।”
उन्होंने कहा,”जी डी बिड़ला स्कूल की घटना सही नहीं थी। शिक्षकों पर हमें गर्व है क्योंकि वे हमारे अभिभावक भी हैं। केवल कुछ शिक्षक खराब हाे सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि पूरा शिक्षण व्यवसाय ही बदनाम है। स्कूल प्रशासनों के साथ-साथ शिक्षकों को भी और जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
उन्होंने मीडिया से भी अपनी जवाबदेही का सही ढंग से निर्वहन करने की अपील करते हुए शिकायत की कि कुछ ने गलत खबरें प्रकाशित की।