नईदिल्ली। देशभर में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को याद किया जा रहा है। इस अवसर पर, जहां श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन हो रहा है वहीं बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के संदेश लोगों को सुनाए जा रहे हैं। भारतीय समाज में , संविधान के निर्माण में उनके योगदान की सराहना की जा रही है। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि, डॉ. आंबेडकर को संसद भवन परिसर में याद किया गया।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि नेता मौजूद रहे। संसद भवन परिसर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर फूल भेंट किए गए। डॉ. आंबेडकर को लेकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करता हूॅं।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा साहेब आंबेडकर को याद किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के कथन का उल्लेख किया उन्हें याद किया। दूसरी ओर महाराष्ट्र के राज्यपाल व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई लोगों ने डॉ. आंबेडकर को याद किया। इस मौके पर, चैत्यभूमि जो कि, डॉ. आंबेडकर का स्मारक है, वहां पहुंचकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आदि, प्रमुखतौर पर मौजूद थे। लोगों ने उन्हें याद किया , उनकी स्मृति में जयकारे लगाए।