वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अफ्रीकी मूल की अमेरिकी सलाहकार ओमारोसा मैनिगॉल्ट न्यूमैन आधिकारिक रूप से 20 जनवरी को पद छोड़ देंगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बुधवार को जारी बयान में कहा, “ओमारोसा मैनिगॉल्ट न्यूमैन ने अन्य अवसरों को भुनाने के लिए मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।”

उन्होंने कहा, “उनका इस्तीफा 20 जनवरी 2018 तक प्रभावी नहीं होगा। हम उनके भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सेवाओं के लिए आभारी हैं।”

मैनिगॉल्ट ने ट्रंप प्रशासन में व्हाइट हाउस सार्वजनिक संपर्क कार्यालय की संचार निदेशक के रूप में सेवाएं दीं।

मैनिगॉल्ट अमेरिका में टीवी रियेलिटी कार्यक्रमों के लिए मशहूर हैं। वह 2004 में एनबीसी के शो ‘द अप्रेंटिस’ में हिस्सा ले चुकी हैं, जिसकी मेजबानी ट्रंप ने ही की थी।

वह 2008 में इस शो के सीक्वल ‘द सेलेब्रिटी अप्रेंटिस’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। इस शो की मेजबानी भी ट्रंप ने ही की थी।

मैनिगॉल्ट (43) राष्ट्रपति चुनाव 2016 के दौरान ट्रंप की प्रचार टीम की सक्रिय सदस्य थीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version