नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं पर जारी दबाव और स्थानीय जेवराती माँग कमजोर रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये टूटकर चार महीने के निचले स्तर 29,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. चाँदी भी 425 रुपये लुढ़ककर 37,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. यह करीब पाँच महीने का इसका न्यूनतम स्तर है. दोनों कीमती धातुओं में लगातार तीसरे दिन कमजोरी देखी गई. विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 0.65 डॉलर टूटकर 1,246.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हालाँकि, एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान इसमें तेजी रही थी. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 5.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,247.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई तेजी से सोने पर दबाव है. डॉलर के मजबूत पडऩे से मुद्राओं वाले देशों के लिए इसका आयात महँगा हो जाता है. इससे माँग घटती है और कीमतों में गिरावट आती है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.07 डॉलर फिसलकर 15.77 डॉलर प्रति औंस पर रही. स्थानीय बाजार में लगातार तीसरे दिन टूटता हुआ सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये फिसलकर 09 अगस्त के बाद के निचले स्तर 29,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 29,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,400 रुपये पर स्थिर रही. वैश्विक दबाव के साथ स्थानीय स्तर पर औद्योगिक माँग कमजोर रहने से चाँदी हाजिर 425 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 37,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. यह 14 जुलाई के बाद का इसका निचला स्तर है. चाँदी वायदा भी 360 रुपये टूटकर 36,980 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. हालाँकि, सिक्का लिवाली और बिकवाली मजबूती से गत दिवस के क्रमश: 71 हजार और 72 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे. कारोबारियों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु के लुढ़कने से स्थानीय बाजार में भी इस पर दबाव बना है. साथ ही स्थानीय माँग भी कमजोर बनी हुई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहे:- सोना स्टैंडर्ड प्रति दस ग्राम : 29,750 सोना बिटुर प्रति दस ग्राम : 29,600 चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 37,700 चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,980 सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 71,000 सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :72,000 गिन्नी प्रति आठ ग्राम :