रानीगंज(अररिया) में मंगलवार को रानीगंज स्तिथ वाय एनपी कॉलेज के छात्रों ने रानीगंज सरसी सड़क मार्ग वाय एनपी कॉलेज के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
आक्रोशित छात्र सोनू कुमार, कृष्णमोहन, गौतम, प्रीतम, मुरारी, आदि ने बताया कि हम छात्रों को इंटर के फार्म भरने में वाय एनपी कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा अधिक पैसा लिया जा रहा है। सरकारी रेट 1250 रुपये है जबकि 2500 रुपये की मांग की जा रही है। जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।