पाकुड़ में एसीबी दुमका की टीम ने लघु सिंचाई विभाग के प्रधान लिपिकशिवपूजन वर्मा को दो हजार रूपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. एसीबीकी टीम उन्हें गिरफ्तार कर दुमका ले गई है.
लघु सिंचाई विभाग का कार्यालय एसपी ऑफिस के ऊपर के तल्ले में है. एसीबी की टीम ने उन्हें इसी कार्यालय से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार भंडारपाल मनोज कुमार इलाज कराने के लिए छुट्टी लेकर बाहर गए हुए थे. लेकिन इलाज कराने में उन्हें काफी समय लग गया. ऑफिस से मिली छुट्टी से अधिक समय तक वो बाहर रह गए. जब वह वापस आए तब उनका वेतन रोक दिया गया था.
उनके वेतन को पुन: शुरू करवाने के लिए प्रधान लिपिक शिवपूजन वर्मा ने उनसे दो हजार रूपए घूस की मांग की थी. भंडारपाल ने विनती करते हुए कहा था कि उन्हें इलाज कराने में काफी खर्च हो गया है और उनके पास पैसे नहीं हैं. लेकिन प्रधानलिपिक ने उनकी एक नहीं सुनी. उन्होंने दो हजार रूपए देने का दबाव बना डाला.
इसकी सूचना जब एसीबी को मिली तब दुमका एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें घूस लेत रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने यह कार्रवाई डीएसपी सिरील मरांडी के नेतृत्व में की.