चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने कन्याकुमारी जिले में “ओखी” तूफान में मारे गए पांच लोगों और बारिश जनित घटनाओं में मारे गये चार अन्य लोगों के परिजनों को आज चार-चार लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की।
पलानीस्वामी ने यहां जारी एक वक्तव्य में यह घोषणा की। कन्याकुमारी में कल शाम जब तूफान केरल से लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहा था तो उसी दौरान तेज आंधी के कारण एक पेड़ के गिरने से राजेंद्रन, कुमारेसन, अलेक्जेंडर, सरस्वती और विमल सिंह की मृत्यु हो गयी थी।
मुख्यमंत्री ने इसके अलावा अरियालुर जिले में गत 27 नवंबर को खेत में काम करने के दौरान बिजली गिरने से मारे गए उन्नमलाई, सेंथामीझसेल्वी, अंजली और कन्नुस्वामी के परिजनों के लिए भी सहायता राशि देने का एलान किया।
पलानीस्वामी ने इन लोगों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रत्येक परिवार को राज्य आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की अलग से मदद देने का भी ऐलान किया।