हरियाणा: बता दें हरियाणा के दादरी महेंद्रगढ रोड़ पर घना कोहरा होने के कारण एक स्कूल बस और एक ट्रक में टक्कर हो गई । इस हादसे में करीब 18 बच्चें घायल हो गए है जिनमें से करीब पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें कि घायल बच्चों को दादरी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें जो भी बच्चे गंभीर रूप से घायल थे उनको भिवानी के अस्पताल में रेफर किया गया है।
बता दें कि यह हादसा हरियाणा के गांव घसोला के पास में हुआ है। इस हादसे के बाद में ट्रक ड्राइवर मौके पर अपना ट्रक छोडकर भाग गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने जानकारी दी है कि यह हादसा बुधवार की सुबह को महेंद्रगढ रोड़ पर हुआ। जहां पर स्कूल की बस बच्चो को ले जा रही थी मगर सामने से आ रहे ट्रक ने उस स्कूल की बस को टक्कर मार दी। जिसमें 18 बच्चे घायल हो गए।
इस दुर्घटना के बाद बच्चों का कोहराम मच गया। बस में बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग उस घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और बच्चो को बचाने में लग गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस और ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
आसपास के लोगों की सहायता से पुसिल ने बच्चों को बचाया तथा घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया है कि बस में करीब 70 छात्र छात्राएं मौजूद थे। जिनमें से करीब 18 को चोट आई है उनमें से भी करीब 5 बच्चो को गंभीर रूप से चोटें आई है। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाशी में लग गई है।