सोमवार की रात को मिठनपुरा थाना के दीवान रोड मं एसबीआई के एटीएम को कुछ बदमाशो ने चोरी के मकसद से अपना निशाना बनाया। बताया गया है कि कुछ लोगों ने एटीएम का ताला तोड़ कर कैश लूटनेे का प्रयास किया। बताया गया है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। बता दें कि इससे पहले दो महीने पहले भी इसी एटीएम को कुछ बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया था। मगर उस समय भी बदमाश नाकाम रहे थे।

इस मामले के बारे में दीवान रोड के महेश मंडल ने जानकारी देते हुए बताया है कि एटीएम कक्ष में कोई गार्ड नहीं रहता है। जब हमने सुबह देखा तो एटीएम का गेट खुला हुआ था। जिसके बाद पैसे निकालने आए एक व्यक्ति ने एटीएम के टूटने की खबर दी। जिसके बाद इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस ने इस एटीएम को बंद कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने यह नहीं बताया है कि एटीएम में कितनी राशि उपलब्ध है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version