गुमला में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त टीम बनाकर बिशुनपुर इलाके में छापेमारी की. जहां के कुमारी जंगल से टीम ने भारी मात्रा में आईईडी बम बनाने के सामान बरामद किये हैं. जिनमें अलग-अलग साइज के प्रेशर कुकर, वायर सहित कई चीजें शामिल हैं. एसपी अंशुमान कुमार की माने तो ये नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता है.
उधर, गुमला के बसिया थानाक्षेत्र में आज सुबह अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. सिमडेगा में नहर की मरम्मत में लगे यासीम कंस्ट्रक्शन कम्पनी के कैम्प में पहुंचकर अपराधियों ने पहले कर्मचारियों के साथ मारपीट की. उसके बाद कैम्प में रखे दो जेसीबी, दो ट्रैक्टर सहित कई वाहनों में आग लगा दी.
बिगत कुछ महीनों की शांति के बाद गुमला में एक बार फिर विकासकार्य को बाधित करने की कोशिश हुई है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन कुछ भी बोलने से कतरा रही है. अपराधियों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है.