झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. रांची में हेमंत सोरेन के आवास पर मिलन कार्यक्रम में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल होने को घरवापसी करार देते हुए जॉर्ज तिर्की ने कहा कि ओडिशा में आदिवासी, दलित, पिछड़ों की आवाज बुलंद की जाएगी. उन्होंने कहा कि ओडिशा में हक और अधिकार की लड़ाई तेज की जाएगी.

ओडिशा के विरमित्रपुर विधायक जॉर्ज तिर्की ने अपना परिचय देते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को ओडिशा में ले जानेवालों में से मैं एक था. झामुमो से ही मेरी राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई. मैं विधायक भी चुना गया. हालांकि इस दौरान मैं भटक गया था. लेकिन अपने 25 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने सभी पार्टियों को देख लिया. मैं आम जन की उम्मीदों से पूरी तरफ वाकिफ हो गया हूं. मुझे अपना जंगल, अपनी जमीन और अपने क्षेत्र की बरबादी को रोकना है. झामुमो से अच्छी पार्टी और कोई नहीं है.

वहीं झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं विधिवत रूप से जॉर्ज तिर्की को अपनी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराता हूं. हमलोगों का ओड़िशा में एक बड़ा जनाधार है. झामुमो को ओडिशा के मयूरभंज, राउरकेला, केयोंझर और सुंदरगढ़ के जिलों में व्यापक समर्थन है. अब आनेवाले समय में हम अपनी राजनीतिक गतिविधि को और तेज करेंगे. मौजूदा राजनीतिक हालात में हम अपने संगठन को और मजबूत करेंगे. जॉर्ज तिर्की का सहयोग लेते हुए हमारी पूरी पार्टी की ताकत ओड़िशा में लगेगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version