आईसीएमआर दिल्ली की वैज्ञानिक सह डॉयरेक्टर डॉ. आशु ग्रोवर जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसी अखौरी एवं राज्य के रिसर्च टीम के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.

आईसीएमआर की डॉयरेक्टर ने यहां रिसर्च एडवाइजरी कमिटी के साथ एक बैठक की. उन्होंने राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में होने वाले बीमारियों पर रिसर्च करने का दिशा निर्देश दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में कुपोषण की समस्या है. जिसको लेकर रिसर्च टीम काम करेगी. उन्होंने कहा कि रिसर्च टीम ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले बीमारियों के कारणों का पता लगाएगी. जिससे इलाज में सहुलियत होगी.

एमजीएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसी अखौरी  ने कहा कि राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज हैं. मगर रिसर्च के लिए एमजीएम कॉलेज को चुना गया है. यहां रिसर्च हेड डॉ. विनीता सहाय को बनाया गया है. इस रिसर्च सेंटर से ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है.रिसर्च टीम में राज्य के बेहतर डॉक्टरों को शामिल किया गया है. ये टीम मुख्य रूप से ग्राउंड जीरो पर जाकर बीमारियों के कारण और उनके लोकल इलाज पर खोज करेगी. स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के निर्देश पर एमजीएम कॉलेज में झारखंड के लिए मेडिकल रिसर्च टीम को गठित किया गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version