झारखंड के देवघर जिले में सोशल मीडिया में अश्लील तस्वीर डालने के आरोप में देवघर के रहने वाले एक युवक को उड़ीसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि देवघर जिले के नगर थाना के सहयोग से उड़ीसा पुलिस ने राम मंदिर रोड से आरोपी अमित जायसवाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स पर उड़ीसा के लक्ष्मीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की की अश्लील तस्वीर फेसबूक पर साझा करने का आरोप है.
वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल भी बरामद किया है. बता दें कि आरोपी के पास बरामद मोबाइल फोन से लड़कियों के अश्लील तस्वीरों के प्रमाण भी मिले हैं.मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया युवक उड़ीसा में कुरियर सर्विस में काम किया करता था. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार युवक से मामले में और भी कई बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ कर रही है.
संबंधित मामले में देवघर के साइबर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ उड़ीसा पुलिस ने उड़ीसा के लक्ष्मीनगर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया था. इसी क्रम में उड़ीसा की पुलिस बीते सोमवार को देवघर पहुंची.
इसके बाद उड़ीसा पुलिस ने नगर थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी की, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी. साइबर डीएसपी ने कहा कि आरोपी पर पोक्सो एक्ट लगने की भी संभावना है.