पृथ्वी के एकमात्र उपग्रह के भूगोल पर बड़ा और व्यापक प्रयोगात्मक अनुसंधान करने के लिए चीन चंद्रमा पर एक रोबोट स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रहा है । पीकिंग विश्वविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रोफेसर जिआओ वीशिन ने यह बताया कि इस स्टेशन से पृथ्वी पर पत्थरों के नमूने लाने की लागत पूरी तरह घट सकती है।

उन्होंने यह बताया कि एक सतत रोबोट स्टेशन चंद्रमा के भूगोल के अध्ययन को पूरी तरह आगे बढ़ाने में सहायक होगा और उसके पास चन्द्रमा पर भेजे गए रोवरों की तुलना में बेहतर ऊर्जा दक्षता होगी क्योंकि स्टेशन एक बहुत बड़ा सौर ऊर्जा जनरेटर भी तैनात कर सकता है। शंघाई में पूर्व में एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में योजना के बारे में घोषणा करने वाले अंतरिक्ष अधिकारियों के हवाले से सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने यह खबर दी है कि स्टेशन से बड़े, अधिक जटिल अनुसंधान और प्रयोग किये जा सकते हैं।

आपको बता दे की चीन के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम में कई मानव मिशन, स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण और मंगल ग्रह तक पहुंचना आदि शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version