नई दिल्ली : नोकिया पर HMD ग्लोबल कंपनी के मालिकाना हक होने के बाद से कंपनी नए तरीके से बाजार में अपने कदम जमाने में लगी हैं। कंपनी ने एक के बाद एक कई ऐसे फोन लॉन्च किए जो बाजर में अन्य कंपनियों से कड़ा मुकाबला कर रही है।

जिसके बाद अब खबर है कि कंपनी जल्द ही अपने नए नोकिया-9 फोन को भी बाजार में पेश कर सकती है। हालांकि इस संबंध में फिलहाल कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन नोकिया-9 को लेकर लीक्स रिपोर्ट के कारण अफवाहों का बाजर बेहद गर्म हो चला है।

ऐसे नें कुछ लिक्स रिपोर्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि नोकिया-9 फोन अगले महीने तक लॉन्च किया जा सकता है। बताया जाता है कि HMD ग्लोबल 19 जनवरी को चीन में एक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहा है और इस इवेंट के दौरान नोकिया 9 को भी लॉन्च किया जा सकता है।

इसके अलावा, अगली जनरेशन का Nokia 8 फोन के भी इसी इवेंट के दौरान लॉन्च होने की खबर है। ये दोनों फोन चीनी बाजार के लिए कस्टमाइज किए जाएंगें, जिसमें खास तौर पर रोम की बात सामने आ रही है, तो वहीं गूगल सर्विसेज़ को लोकल विकल्पों के साथ बदले जाने की भी बात सामने आ रही है।

रिपोर्ट के अनुसार नोकिया 9 में 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले दिया जा सकता है, इसके साथ ही इन दोनों फोन में 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले होगी, फोन में स्नैपड्रैगन 835 SoC दिया जा सकता है, तो वहीं खबर है कि ये फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

बताया जाता है कि कंपनी का यह फोन वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP67 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया जाएगा, ऐसे में अगर नोकिया-9 की कीमत की बात की जाए तो इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ होगा, जिसकी कीमत CNY 3,699 यानी करीब $560 होगा, जबकि दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ होगा, जिसकी कीमत CNY 4,199 यानी करीब $635 तक हो सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version