बोकारो में एक योजना को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन आमने-सामने हैं. दरअसल यहां एक हाईटेक पार्क का निर्माण हो रहा है. जिसे चास नगर निगम करवा रहा है. लेकिन प्रशासन ने इसमें ये कहकर अड़ंगा लगा दिया है कि जिस सरकारी जमीन पर पार्क बनाया जा रहा है, उसके लिए एनओसी लिया ही नहीं गया है.
एनएच 23 पर आईटीआई मोड़ के पास करीब ढाई एकड़ जमीन पर इस पार्क का निर्माण हो रहा है. जिसके लिए कंसट्रक्शन कंपनी ने पहले फेज का काम पूरा भी कर दिया है. पार्क में बच्चों, युवाओं, महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. पर दूसरे फेज का काम रूक गया है.
जिला प्रशासन का आरोप है कि चास नगर निगम ने बिना एनओसी के ही सरकारी जमीन पर पार्क बनवा दिया.
हालांकि चास नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ऐसी किसी भी लड़ाई को सिरे से खारिज करते हैं. उनके मुताबिक जमीन विवाद का कोई मामला नहीं है.उधर कंसट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी अमरेन्द्र सिंह का कहना है कि निगम और जिला प्रशासन की इस लड़ाई का सारा खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि समस्या का जल्द समाधान निकल जाएगा.