कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी स्थित जमसोती नाला के समीप छड़ लदा एक ट्रैकर पलट गया। शनिवार रात की इस घटना में ट्रेलर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान , (बिहार) के समस्तीपुर जिले के मोहदीनगर निवासी राकेश महतो (30, पिता बुघन महतो) के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेलर बोकारो से छड़ लोड कर पटना जा रहा था। इसी बीच रात के करीब 10 बजे कोडरमा घाटी के जमसोती नाला के समीप तीखे मोड़ के पास ट्रेलर अनियंत्रित हो गई। ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे जाकर पलट गई। चालक गाड़ी के केबिन में फंस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस बीच कोडरमा थाना का पीसीआर वैन वहां पहुंचा और उक्त ट्रेलर चालक को काफी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकाला और सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं परिजन भी कोडरमा पहुंच गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version