झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज सियासी गर्मी नजर आयी. आज सदन में 2761करोड़ 61 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया गया. संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया. हालांकि विपक्ष इसे खजाने की लूट बताया.
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन पूरी तरह से गर्म रहा. सदन के भीतर और बाहर लगभग एक ही तरह के नजारे दिखे. सदन में जहां विपक्ष सरकार से जमीन लूट के मामले में जवाब चाह रहा था, वहीं सदन के बाहर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष एक साथ नारेबाजी करते नजर आये.
इससे पहले सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई, लेकिन तुरंत ही हंगामे के आसार बन गये. प्रतिपक्ष के कई नेता वेल में आ गये. लिहाजा सदन की कार्यवाही साढे बारह बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. दूसरी बार सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया और हंगामे के बीच ही सरकार ने 2761 करोड़ 61 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया.
गुरूवार को सदन में अनुपूरक बजट पर बहस होगी. साथ ही कई अन्य विधायी कार्य भी निपटाये जायेंगे.