झारखंड के पलामूइसके अलावा ग्रामीणों से भी डीजीपी ने नक्सली संबंधित किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया है. साथ ही उनके हर कदम उनका सहयोग करने की अपील की है. जिले में डीजीपी डी. के. पांडेय ने जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र के डगरा पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया.
इस दौरान डीजीपी डी. के. पांडेय ने जिले के ग्रामीणों के बात की और उनकी समस्याओं को भी सुना. आपको बता दें कि डीजीपी पांडेय ने डगरा पिकेट में रात भी गुजारी, जहां उन्होंने जवानों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ नक्सली गतिविधियों पर समीक्षा की.
इसमें कुल मिलाकर बिहार से सटे इलाके होने के कारण नक्सलियों का उस इलाके में ज्यादा आवागमन रहता है. यही कारण है कि डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ विश्वास कायम करने की भी कोशिश की.
वहीं मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए पलामू एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा है कि बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को ग्रामीणों से मधुर संबंध स्थापित कर उनका विश्वास जीतने की बात कही है. डीजीपी ने अपने दौरे में सभी को हर समय अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है.