राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बिहार की स्वास्थ्य सेवा पर जम कर निशाना साधा है. मोतिहारी जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक पर बाबा भीमराम अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में सभी सरकारी अस्पताल कोमा में हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पर तंज कसते हुए तेजप्रताप ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कुत्ते सोने की खबर आ रही है जबकि स्वास्थ्य मंत्री या तो सो रहे हैं या फिर विदेश जाने में लगे हैं. केन्द्र की मोदी सरकार पर भी तेज ने जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी संविधान को मिटाकर अपना संविधान लाना चाह रहे हैं. केंद्र की सरकार को तानाशाही सरकार करार देते हुए तेजप्रताप ने सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुटता की अपील की. तेजप्रताप ने इस दौरान वहां के कार्यकर्ताओं से भी बात की.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version