निगरानी की टीम ने बुधवार को पटना से सटे धनरूआ में बड़ी कार्रवाई की और घूस लेते एक अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गये अधिकारी का नाम शिवशंकर प्रसाद है जो धनरूआ मे सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. वो धनरुआ ब्लॉक में पोस्टेड है. सप्लाई इंस्पेक्टर शिव शंकर प्रसाद को निगरानी ने 24 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा.

निगरानी से रमणीबीघा गांव के रहने वाले लव प्रसाद ने सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी. उसने निरीक्षण की एक रिपोर्ट मसौढ़ी के एसडीएम को नहीं भेजने के एवज में लव प्रसाद से 35 हजार रुपये की डिमांड की थी.

पूरे मामले की जांच करने के बाद निगरानी की टीम ने कार्रवाई की और दोषी को अरेस्ट किया. निगरानी की टीम उसे अपने साथ गिरफ्तार कर के पटना ले गई.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version