पटना में प्राईवेट अस्पतालों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पारस, शिवा और उड्डयन अस्पताल के बाद के बाद अशोक राजपथ में स्थित अरविंद हॉस्पिटल भी इलाज के नाम पर लोगों का आर्थिक शोषण करते नजर आ रहा है. छपरा के जनता बाज़ार से इलाज को पीएमसीएच पहुंचे परिजनों को दलालों के चक्कर में लाखों रूपये का चुना लगा दिया है.अच्छे इलाज के नाम पर अरविंद हॉस्पिटल पहुंचे मरीजों के परिजन को यह आश्वासन दिया गया था कि मरीज 15 दिनों में ठीक हो जाएगा. कल देर रात कुछ उल्टा ही हो गया. डॉ द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की मौत के बाद परिजनों ने उग्र रूप अख्तियार कर लिया.और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया. थाना से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुआ हंगामा की खबर पीरबहोर थाने को न लगी और हंगामा उधर जोर पकड़ लिया.उसके बाद घंटो बीतने के बाद जब थानाध्यक्ष से घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया तो थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी से साफ इंकार कर दिया और कहा कि थाना को इस घटना के विषय में कोई जानकारी नहीं थी. जबकि पटना पुलिस की गाड़ी अरविंद अस्पताल के गेट पर ही खड़ी थी. परिजनों ने बताया कि अब तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा रुपए अस्पताल द्वारा ले लिया गया है.
थमने का नाम नहीं ले रही है राजधानी पटना में प्राईवेट अस्पतालों की मनमानी
Previous Articleप्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा.
Next Article CID के ADG एमवी राव के तबादले पर विधानसभा में हंगामा