मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे विकास की समीक्षा यात्रा के मौके पर नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला है. मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि विकास? किसका विकास? कैसा विकास? बिहार को चूहों वाला विकास नहीं चाहिए. उन्होंने महागठबंधन की सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को तुलना करते हुए कहा कि 18 महीने में जितना विकास हुआ है उतना तो 3 वर्षों में भी नहीं किया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने विकास समीक्षा यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि सात निश्चय के तहत राज्य भर में कहीं कोई एक ईंट तक नहीं लगाई गई और सरकार के मुखिया विकास की समीक्षा करने के लिए यात्रा पर जनता के पैसों को बर्बाद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के सभाओं में हुए विरोध प्रदर्शन पर कहा कि चारों तरफ सरकारी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी वाजिब मांग सुनने के बजाए नीतीश कुमार इवेंट के जरिए अपनी छवि बनाने में राज्य की जनता के करोड़ों रुपए बर्बाद कर रहे हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छवि कुमार के नाम से भी नामित करते हुए कहा कि छवि कुमार ज्यादा ही विकास पुरुष है.

यदि विकास हुआ है तो वह अपना रिपोर्ट कार्ड जारी क्यों नहीं करते. इस काम में छवि कुमार तो महारत हासिल किए हुए है. नीतीश कुमार विकास की समीक्षा यात्रा पर नहीं बल्कि वोट की समीक्षा यात्रा पर है. तेजस्वी यादव ने सरकार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा पर बीजेपी को कैसे ठगा जाए इस पर रणनीति तैयार करने की बात बताया है. सरकार के पास किसानों के अनाज खरीदने के लिए गोदाम नहीं है, लेकिन बालू जमा करने के लिए उनके पास पर्याप्त स्थान मौजूद हैं. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री में नया परिवर्तन की बात बताते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री चिड़चिड़ापन महसूस कर रहे हैं. इसलिए उन्हें अब राजनीति से सन्यास लेना चाहिए. गुजरात चुनाव के मुद्दे पर पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी के इंटरव्यू को टीवी चैनलों से उतरवाना और चैनलों पर FIR करने की चुनाव आयोग द्वारा धमकी निंदनीय है. यह बातें केंद्र सरकार को तानाशाही करार देने के लिए काफी है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा, विधायक राजेंद्र राम और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश शक्ति सिंह यादव भी मौजूद रहें.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version