नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलगाड़ी चलने में 10 मिनट की देरी होने पर दैनिक यात्रियों ने पहले तो रेल कर्मी को पीटा फिर गाड़ी में खींच के ले गए और चलती गाड़ी से फेंक दिया।

गुरुवार शाम को रिवाड़ी से मेरठ के बीच चलने वाली मेरठ शटल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर लगभग 5:42 मिनट पर पहुंची। इस गाड़ी को 6:15 ,बजे यहां से चलना था। गाड़ी के चलने के पहले ड्राइवर और गार्ड को एक कौशन आर्डर दिया जाता है। इसमें रास्ते मे चल रहे मरम्मत और गति सीमा की जानकारी होती है।

नियमित तौर पर ये कौशन आर्डर ले जाने वाले कर्मी के छुट्टी पर होने के चलते एक अन्य कर्मी के हाथों ये कागज भजे गए। कागज देरी से पहुचने से ट्रेन 10 मिनेट लेट हो गयी। ऐसे में गाड़ी में मौजूद दैनिक यात्रियों ने कागज ले गए रेल कर्मी को लगभग 3 मिनट तक पीटा। फिर उसे गाड़ी में ले गए और चलती गाड़ी से प्लेटफॉर्म पर फेंका। मामले की जानकारी जब स्टेशन पर अन्य कर्मियों को हुई तो हड़कंप मच गया।

पीटे गए कर्मी की मेडिकल जांच कराई गई है वहीं रेल प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेल कर्मचारियों की यूनियन ने इस मामले को ले कर शुक्रवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन डायरेक्टर के कमरे के बाहर प्रदर्शन किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version