उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी और राज्य सभा सांसद नीरज शेखर,पूर्व राज्यमंत्री जियायउद्दीन के साथ सपा के वरिष्ठ नेता और अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ ने बिजली के दरो में किए गए बढ़ोतरी को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुँच कर जम कर हंगामा किया और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वही राज्य सभा सांसद नीरज शेखर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि ऐसी सरकार प्रदेश में नहीं चलेगी. सपा के समर्थको ने बीजेपी मुर्दाबाद के खूब नारे लगाए.

सपा के सांसद ने कहा कि यह सरकार गरीबो को मारने आई है. उन्होंने बीजेपी को किसान विरोधी भी कहा और आरोप लगाया कि प्रदेश में सभी किसान आत्महत्या कर रहे है और यह सरकार बिजली के दरो में बढ़ोतरी करती जा रही है. नीरज शेखर ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सूबे में महिलाए सुरक्षित नहीं है. चुनावी ड्रामे करके यह सरकार सत्ता में आई है और अब काम नहीं कर पा रही है.

आपको बता दे कि राज्य सभा सासंद नीरज शेखर सपा समर्थकों के साथ सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में सपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version