धनबाद : जिले के नगर निगम कार्यालय में आज पार्किंग विवाद का मामला इतना तूल पकडा कि घंटों तक कार्यालय रणक्षेत्र बना रहा. माडाकर्मियों और नगर निगम कर्मचारियों के बीच जबर्दस्त मारपीट हुई है. मेयर के साथ भी धक्कामुक्की की सूचना है.गौरतलब है कि मारपीट की शुरुआत एक मामूली से विवाद से हुई. वाहन पार्किंग को लेकर उठा विवाद देखते – ही – देखते मारपीट में तब्दील हो गयी.
धनबाद : रणक्षेत्र में तब्दील हुआ नगर निगम का कार्यालय, मेयर के साथ हाथापाई
Previous ArticleCID के ADG एमवी राव के तबादले पर विधानसभा में हंगामा
Next Article टाटा स्टील में आइएल-5 व 6 ग्रेड के लिए निकली बहाली