धनबाद : जिले के नगर निगम कार्यालय में आज पार्किंग विवाद का मामला इतना तूल पकडा कि घंटों तक कार्यालय रणक्षेत्र बना रहा. माडाकर्मियों और नगर निगम कर्मचारियों के बीच जबर्दस्त मारपीट हुई है. मेयर के साथ भी  धक्कामुक्की की सूचना है.गौरतलब है कि मारपीट की शुरुआत एक मामूली से विवाद से हुई. वाहन पार्किंग को लेकर उठा विवाद देखते – ही – देखते मारपीट में तब्दील हो गयी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version