जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के बच्चे आइएल 5 स्तर के मैनेजर और सहायक मैनेजर के तौर पर आइएल 6 स्तर पर बहाल हो सकेंगे. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों के अलावा दामाद व पत्नी भी आवेदन दे सकते हैं. इसका लाभ वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों और किसी तरह से कंपनी से अलग हो चुके कर्मचारियों के बच्चे को भी मिल सकता है.
बीइ, बीटेक, बीएससी, एमइ, एमटेक, एमबीए, एमसीए, एमएससी आइटी, पीजीडी मास कम्यूनिकेशन, पीजीडी जर्नलिज्म, पीजीडी पब्लिक रिलेशन, आइसीएआइ, आइसीडब्ल्यूए की डिग्री लेने वाले आवेदन दे सकते हैं. आवेदक को डिग्री के साथ 55 फीसदी अंक हासिल होना जरूरी है. आइएल 5 स्तर के लिए कम से कम तीन साल जबकि आइएल 6 स्तर के अधिकारी पद के लिए तीन साल का अनुभव होना जरूरी है. एक दिसंबर 1987 को 30 साल तक की उम्र वाले आवेदक जो कर्मचारी या अधिकारी के पद पर कार्यरत हो.