बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले यानि नालंदा से पुलिस ने शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. घटना जिले के भिखनी विगहा गांव की है जहां धंधेबाज नई तकनीक अपना कर पत्तल फैक्ट्री में शराब बनाने का काम कर रहे थे.
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सारे के भिखनी विगहा गांव में नरेंद्र सिंह उर्फ नारो महतो अपने घर मे पत्तल फैक्ट्री में शराब बनाने की फैक्ट्री चला रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 शराब बनाने की मशीन, 2 कार, एक बाइक, 1450 पाउच देशी शराब, 90 लीटर कच्चा स्प्रीट, 14 बोतल विदेशी शराब, दो बोरा शराब पैकिंग करने वाला रैपर बरामद किया.
इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज मनोज कुमार को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान गिरफ्तार धंधेबाज ने पुलिसकर्मी से छुटकारा पाने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन फिर भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफल रही.