बीजेपी विधायक आनंद भूषण पाण्डेय का शरीर शुक्रवार को पंचतत्व  में विलीन हो गया. बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय और दूसरे नेता उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. वो लंबी बीमारी की वजह से दिल्ली में अपना इलाज करा रहे थे.

बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि आनंद जमीन से जुड़े थे और अपने संघर्ष के बूते राजनीति में स्थापित हुए थे. हमने अपनी पार्टी का एक कर्मठ कार्यकर्ता खो दिया है.

उनकी अंतिम यात्रा में बीजेपी के संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह, प्रदेश मंत्री श्रीमती अमृता भूषण राठौर समेत कई लोग शामिल हुए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version