मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर स्थित भठण्डी पुल के नीचे गिट्टी लदा ट्रक गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे में ट्रक का चालक और खलासे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सुबह चार बजे की है.

बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होकर ट्रक पुल के नीचे 40 फीट गढ़्ढ़े में जा गिरा. सकरा पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को पानी से निकाला.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गिट्टी लदा ट्रक भागलपुर से मोतिहारी जा रहा था. घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड के एनएच-28 पर सामान लदे वाहनों की लूटपाट की अक्सर घटना होती रही है. पुलिस इस हादसे को सभी एंगल से जांच कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version