योगी ने यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद प्रेस को संबोधित किया. बीजेपी को ऐतिहासिक जीत पीएम मोदी के विकास के विजन और अमित शाह की रणनीतिक कुशलता के अनुसरण के कारण मिली. आम जन के साथ हम सबको संवाद बनाए रखना है. सीएम योगी ने मीडिया द्वारा किए गए चुनावी कवरेज के लिए आभार जताया. मुझे लगता है कि निकाय चुनाव के परिणाम हमें और अधिक जिम्मेदार बनाते हैं.सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा, ‘अमेठी में कांग्रेस का पूरा सफाया हो गया है.’ 2019 में बीजेपी शत प्रतिशत परिणाम के लक्ष्य पर कार्य करेगी. यूपी के चुनाव सबकी आंखों को खोलने वाला है, जो लोग गुजरात के संदर्भ में बात कर रहे थे उनका खाता भी नहीं खुला है और अमेठी में भी सूपड़ा साफ हुआ है. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी शत-प्रतिशत नतीजे लाएगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version