लखनऊ निकाय चुनाव में 23 वर्ष की निर्दलीय प्रत्याशी सादिया रफीक ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही सादिया लखनऊ की सबसे कम उम्र की पाषर्द बनी हैं। सादिया ने भाजपा की अर्चना द्विवेदी को करीब 535 वोटों के अंतर से हराया।

सादिया को कुल 3170 वोट मिले हैं, जबकि अर्चना को 2635 मत प्राप्त हुए। सादिया एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रही हैं। शुरू से ही उनकी राजनीति में रुचि थी।

महिलाओं की समस्याएं दूर करने मकसद से चुनाव में उतरीं सादिया ने हिन्दुस्तान से बात करते हुए कहा कि उनके वार्ड में युवतियां, महिलाएं और छोटे बच्चे बाहर से पानी भरते हैं। सबसे पहले इस समस्या को खत्म करने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश रहेगी कि महिलाओं को किसी तरह की परेशानियां न हों। इसके अलावा सादिया ने कहा कि यह जीत माता-पिता और जनता को समर्पित है, क्योंकि जनता के सहयोग से ही सफलता मिली है।

अयोध्या को मिला पहला बीजेपी मेयर
आपको बता दें कि यूपी निकाय चुनाव में कई जिलों में बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी मेयर की 16 सीटों में 14 पर अपनी बढ़त बनाए हुए है। इसके साथ ही पहली बार नगर निगम बने अयोध्या में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय अयोध्या नगर निगम के मेयर बन गए हैं।

इसी बीच बीजेपी की मिलती जीत पर पार्टी के सीनियर नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट किया है और कहा है कि यूपी के निकाय चुनावों में बीजेपी राम लहर पर सवार है। 2019 में तूफान का इंतजार है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version