जमशेदपुर के घाटशिला प्रखंड के मुसाबनी पुलिस ने विधायक चम्पई सोरेने के पुत्र बाबूलाल सोरेन के मित्र से 20 लाख की रंगदारी मांगे जाने का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से दो नक्सली पर्चा और तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुए अपराधियों ने नक्सली कमांडर दीपक मुंडा के नाम से फोन पर धमकी देकर विधायक चम्पई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन से 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर विधायक के पुत्र और उनके दोस्त को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
साथ ही रूपए दिए जाने पर उसका फायदा चुनाव में मिलने की बात कही गई थी. पैसे मांगनेवालों ने कहा था कि पूरे जंगल के नक्सली लोग उन्हें और उनकी पार्टी को सपोर्ट करेंगे. इसके बाद इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस ने एक टीम का गठन कर इस मामले का खुलासा कर दिया.डीएसपी विमल कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने पर भेष बदलकर पुलिस रंगदारों को रूपए देने पहुंची और वहां मौजूद दो अपराधियों को दबोच लिया. पकड़ाए दोनों ही अपराधी उड़ीसा के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला कि उनलोगों ने और कई लोगों से रंगदारी की मांग की है. पुलिस इन सबकी जांच कर रही है.