पूरे झारखंड में चुंबन प्रतियोगिता को लेकर घमासान मचा हुआ है. आम जन के साथ इसकी आलोचना हर राजनीति पार्टी कर रही है. सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग भी इसकी आलोचना कर रहे हैं. दूसरी तरफ झामुमो नेता स्टीफन मरांडी से पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी सफाई देने को कहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस चुंबन प्रतियोगिता को देखने के लिए स्टीफन मरांडी ने अपने आला नेताओं को भी आमंत्रित किया था. संभवत: इसे विवादास्पद मानकर ही झामुमो सुप्रीमो शामिल नहीं हुए.
इसी क्रम में कोडरमा सांसद डॉ. रविंद्र राय ने भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजकों और राजनीतिज्ञों को कुंठित मानसिकता का परिचायक बताया है. उन्होंने कहा कि चुंबन लेना कोई प्रतियोगिता नहीं हो सकती है. उन्होंने इसे ओछी राजनीति और विकृत मानसिकता के माध्यम से सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास बताया. उन्होंने ऐसे कार्य करने वालों को मानसिक रूप से दिवालिया
बताया.
सांसद डॉ. रविंद्र राय ने कहा कि इससे देश के सामने झारखंड की जो तस्वीर गई वह लज्जा जनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही ऐसे कार्यों को सही ठहराने को और अधिक दुखद बताया. उन्होंने नेताओं को समाज से माफी मांगने और ऐसे कार्य भविष्य में न करने की कसम खाने की नसीहत दी है.